शनिवार, 10 अक्तूबर 2009

पहेलियाँ-5

1. पैदा होऊँ तो हरी-हरी मैं,

बड़ी होऊँ तो लाल।

पेट में रखती मोती-माला,

देखो मेरा कमाल।


2. दोनों का रंग-रूप एक-सा,

दोनों एक सरीखे।

खड़े तो होते साथ-साथ,

पर चलते आगे-पीछे।


3. सीना ताने खड़ा रहूँ मैं,

आए आँधी या तूफान।

जीवों की मैं रक्षा करता,

फल-फूल करता मैं दान।


4. न खाने को न पीने को,

न माँगूं तनख्वाह।

चौकीदारी करता घर की,

सब रहते बेपरवाह।

*****