सोमवार, 22 जून 2009

मेंढक नाचे ता-ता-थैया


श्याम सुन्दर अग्रवाल


उमड़-घुमड़ कर आए बादल
छाई घटा घनघोर ।
हर्षाये सब पशु और पक्षी,
जंगल में नाचा मोर ।


रिमझिम-रिमझिम वर्षा आई,
नन्नू-मन्नू सब को भाई ।
नाच उठी नन्ही गुड़िया भी,
वह तो मींह में खूब नहाई ।

तपती धरती शीतल हो गई,
मिला खेत को पानी ।
सूख रहे थे पेड़ और पौधे,
उन्हें मिली नई जिंदगानी ।

जी भर कर जब बरसे बादल,
भर गए सूखे ताल-तलैया ।
कोयल और पपीहा गाएं,
मेंढक नाचे ता-ता-थैया ।
-0-

5 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
श्यामल सुमन ने कहा…

सुन्दर बाल कविता। वाह।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

ओम आर्य ने कहा…

बहुत ही सुन्दर कविता है ...........एक सुन्दर गीत है ............जिसमे झरना सी निर्झरता है ......बहुत सुन्दर

रानी पात्रिक ने कहा…

लो बारिश आ गयी। आनन्द आया कविता पढ़ कर।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

बहुत सुन्दर.