गुरुवार, 13 अगस्त 2009

पहेलियाँ-2

1.वैज्ञानिक तो फल कहते हैं
लोग कहें मुझे सब्जी,
लाल-लाल हूँ गोल-मटोल
खा कर दूर हो कब्जी।


2.काला रंग है उसकी शान
सबको देता है वह ज्ञान,
शिक्षक उससे लेते काम
तन-रंग जैसा उसका नाम।


3.रंग-बिरंगी प्यारी-प्यारी
दिखने में मैं सबसे न्यारी,
छोटे हल्के पंख फैलाऊँ
बगिया में मैं रौनक लाऊँ।


4.देखी रात अनोखी वर्षा
सारा खेत नहाया,

पानी तो पूरा शुद्ध था

पर पी न कोई पाया।

******

----------------------------------------------------------------------------------

4.देखी raaउत्तरः 1. टमाटर 2. ब्लैक-बोर्ड 3. तितली 4. ओस
------------------------------------------------------------- वर्षा
सारा खेत नहाया,
पानी तो पूरा शुद्ध था
पर पी कोई


पहेलियाँ-1 के सही उत्तर देने वालेः
1. श्री अशोक मनोचा
2. श्रीमती कमलेश रानी
3. श्रीमती मेघा
4. श्री सर्वेश गोयल
5. सुश्री निहारिका
****

5 टिप्‍पणियां:

M VERMA ने कहा…

टमाटर, ब्लैक बोर्ड, मोर, ओस
क्यो मेरा उत्तर ठीक है ना

Arshia Ali ने कहा…

जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई.
( Treasurer-S. T. )

Unknown ने कहा…

1.tamaatar
2. chauk
3.titli
4. os............shabnam

संगीता पुरी ने कहा…

टमाटर , ब्‍लैकबोर्ड , तितली और ओस !!

Unknown ने कहा…

1.टमाटर, 2.ब्लैकबोर्ड, 3.तितली, 4. ओस