शनिवार, 22 अगस्त 2009

पहेलियाँ–3

1.सोने की वह चीज है,

पर बेचे नहीं सुनार।

मोल तो ज्यादा है नहीं,

बहुत है उसका भार।


2.छोटा था तो नारी था मैं,

बड़ा हुआ तो नर।

नारी का तो कम मोल था,

नर की बड़ी कदर।


3.नहीं मैं मिलती बाग में,

आधी फल हूँ, आधी फूल।

काली हूँ पर मीठी हूँ,

खा के न पाया कोई भूल।


4.सोने को पलंग नहीं,

न ही महल बनाए,

एक रुपया पास नहीं,

फिर भी राजा कहलाए।

*****

उत्तर: 1.चारपाई 2. अमिया-आम 3. गुलाबजामुन 4. शेर ।

पहेलियाँ-2 के सही उत्तर देने वाले:

1. संगीता पुरी

2. सुनीता कुमारी

3. बी.एस. नूर

4. निहारिका

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

पहेलियों के उत्तरः 1-चारपाई, 2-आम, 3-गुलाबजामुन, 4- शेर.

Unknown ने कहा…

जवाब-1. चारपाई, 2. अमिया-आम, 3.गुलाबजामुन, 4. जंगल का राजा शेर