आग का खेल- एल सल्वाडोर के नगर नेजपा में प्रत्येक वर्ष 31 अगस्त को ‘आग की गेंदों’ का वार्षिक उत्सव मनाया जाता है। इसमें स्थानीय लोग कपड़े से बनी और जलनशील पदार्थ में भीगी सुलगती गेंदें सीधी एक-दूसरे पर फेंकते हैं। वर्ष 1922 में इसी दिन एक ज्वालामुखी के फटने से उसका आग-सा दहकता लावा इस नगर में आ गया था। खतरनाक खेल होने के बावजूद आज तक इस खेल में बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ।
******
सुपर रेस्तरां– जर्मनी के शहर न्यूरम्बर्ग स्थित एक रेस्तरां ‘बैगर्स’ में लोग मेज की टच सक्रीन पर टाइप कर आर्डर देते हैं। यह सिस्टम ग्राहकों को यह भी बताता है कि उनका दिया हुआ आर्डर कितनी देर में पूरा होगा। आर्डर के बाद खाद्य पदार्थ एक मिनी ट्रेन से आते हैं जो रसोई घर से डाइनिंग रूम तक चलती है। इस आटोमैटिक रेस्तरां मेंएक भी वेटर नहीं है।
******
1 टिप्पणी:
जानकारियों के लिए धन्यवाद.
एक टिप्पणी भेजें