1.गर्मी सहती वर्षा सहती,
देती हूँ सबको आराम।
सर्दी में मैं काम न आती,
बतलाओ तो मेरा नाम।
2.हरी-हरी छोटी-सी मछली,
पेट में हरे ही अंडे।
मछली को खाता न कोई,
सब खाते उसके अंडे।
3.नीड़ नहीं वह कभी बनाती,
बागों की रानी कहलाती।
काला रंग है उसका भैया,
फिर भी सबके दिल को भाती।
4.नहीं सुनाई देता मुझको,
न ही बोल मैं पाती।
आँखें भी नहीं पाई मैने,
फिर भी तुम्हें पढ़ाती।
****
------------------------------------------------------------------------
पहेलियाँ-5 के उत्तर: 1. लाल मिर्च 2. जूते 3. वृक्ष 4. ताला
------------------------------------------------------------------------
3 टिप्पणियां:
छाता , कोयल , पुस्तक !!
१ छतरी।
२ मटर
३कोयल
४ पुस्तक
बताए सही बूझी पहेलीयां या नही.....
1 chata
2 matar
3 koyal
4 kitab
एक टिप्पणी भेजें