1. बीच बाजार में सामने सबके,
थैला ले के आया चोर।
बंद दुकान का ताला खोला,
सारा माल ले गया बटोर।
2. गोरा-चिट्टा खूब हूँ,
पर पहनूं नहीं पाजामा।
मां का तो भाई नहीं,
फिर भी बच्चों का मामा।
3. मुझ से बड़ी पेट में उंगली,
सिर पर रखा पत्थर।
गोल-गोल रूप है मेरा,
बूझो जल्दी उत्तर।
4. जितनी ज्यादा सेवा करता,
उतना घटता जाता हूँ।
सभी रंग का नीला-पीला,
पानी के संग भाता हूँ।
******
--------------------------------------------------------------------------------------
उत्तर: 1. डाक ले जाने वाला 2. चंदा मामा 3. अंगूठी 4. साबुन ।
--------------------------------------------------------------------------------------
1 टिप्पणी:
२. चन्द्रमा
४. साबुन
एक टिप्पणी भेजें