सोमवार, 22 मार्च 2010

पहेलियाँ-7

1. लंबी सोटी हाथ में

खटखट करता जाए।

सोये हुओं की फिक्र नहीं

सीटी खूब बजाए।


2. एक नगर में ढ़ेरों चोर

चोरों का मुँह काला।

पूंछ पकड़ कर खींच दो,

झट हो जाए उजाला।


3. नहीं उसे बीमारी कोई

फिर भी गोली खाती।

छोटी सी है फिर भी वह तो

सबको खूब डराती।


4. दिन-रात मैं रहूँ दौड़ती

दूर-दूर तक जाती।

सातों दिन मेरे लिए काम के

बिछड़ों को सदा मिलाती।


5. उसके आगे शीश झुकाएं

राजा, रंक, फकीर।

कैंची, चाकू खूब चलाए

सिर में देता चीर।

*****

पहेलियों के उत्तरः

1. चौकीदार 2. माचिस 3. बंदूक 4. रेलगाड़ी 5. नाई

1 टिप्पणी:

सुरेश यादव ने कहा…

किरण गुप्ता जी ,आप का यह ब्लॉग बहुत सुन्दर है .मैं पहली वार इस ब्लॉग पर आया हूँ आप को हार्दिक बधाई.