मंगलवार, 9 फ़रवरी 2010

अजब-गजब–3






आलू का पार्क– क्रोएशिया के एक कस्बे बेलिसा में एक ऐसा पार्क बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह से आलुओं को समर्पित होगा।इस पार्क में आलुओं के पौधों की क्यारियाँ होंगी और आलुओं पर आधारित बच्चों का प्ले पार्क होगा जिसमें आलू के आकार के झूले व घिसरनपट्टी आदि होंगे।

****

मानव अस्थियां कंक्रीट से भी मजबूत होती हैंहड्डियों में एक चरम मजबूती होती है जो दबाव के तहत कंक्रीट से भी जबरदस्त होती है। अगर हड्डी के एक टुकड़े जितना ही कंक्रीट लिया जाए और दोनों पर एक जैसा दबाव बनाया जाए तो हड्डी की बनिस्पत कंक्रीट तेजी से चूरा हो जाएगा।

****

लचकदार चट्टान ‘इटाकोलूमाइट’ नामक एक सैंडस्टोन(बलुआ पत्थर) पतली पट्टियों में काटने पर इतना लचकदार होता है कि इसे मोड़ा जा सकता है। परंतु यह

इतना कठोर होता है कि इससे चाकुओं की धार लगाई जा सकती है।

****

1 टिप्पणी:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने. धन्यवाद.