
सुंदर-सुंदर लाल टमाटर
खाने को मन करता,
खट्टा-मीठा इसका स्वाद
सब का मन है हरता।
मम्मी इसको सब्जी कहती
‘मैम’ है कहती फल,
छोटी बहना मेरी इसको
कहती सदा टमाटल।
मम्मी सूप पिलाती इसका
और सलाद में देती रहती,
सॉस टमाटर का खाने को
हमारी लार टपकती रहती।
*****