शनिवार, 15 मई 2010

पक्षियों की अजब-गजब बातें



बाज पक्षी अपने पंखों को लगभग नौ फुट तक फैला सकता

है।



उल्लू अपनी गर्दन को लगभग 270 डिग्री तक घुमा सकता है।





न्युजीलैंड में पाया जाने वाले पक्षी किवी की नज़र कमजोर

होती है, वह केवल 6 फुट की दूरी तक ही देख पाता

है।




आस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला पक्षी ऐमू पत्थर लकड़ी सब हज़म कर जाता है।




मादा बुलबुल गाती नहीं है, केवल नर ही गाता है।





अल्बेट्रास नाम का पक्षी आकाश में उड़ते समय ही सो लेता है।

3 टिप्‍पणियां:

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

मादा बुलबुल ही नहीं,
पक्षियों में कोई भी मादा नहीं गाती!
--
कोयल भी नहीं!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

अच्छी जानकारी.....और रावेंद्र जी ने भी बढ़िया जानकारी दी.

सहज साहित्य ने कहा…

अच्छी जानकारी दि गई है ।